छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही में स्वामी आत्मानंद स्कूल के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा– “शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल मील का पत्थर साबित होगा”.

मरवाही में स्वामी आत्मानंद स्कूल के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा– “शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल मील का पत्थर साबित होगा”.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आत्मानद स्कूल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। उनकी मनसा अनुरूप हर विकासखंड में एक इंग्लिश मीडियम स्वामी आत्मानंद स्कूल वर्तमान में संचालित है।यही नहीं जहां ये विद्यालय संचालित हैं उनके अतिरिक्त लोगो की मांग पर और भी आत्मानंद स्कूल खोले जाने की घोषणा मुख्य मंत्री भूपेश बघेल कर चुके है। यही नहीं इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी उच्च स्तर की है और पालकों का झुकाव भी इन स्कूलों की ओर ज्यादा है। यही कारण है कि अब आत्मानंद स्कूल के लिए भवन निर्माण का कार्य भी जोर शोर से चालू हो गया हैं। जीपीएम जिले के मरवाही में भी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जो की हायर सेकेण्डरी स्कूल मरवाही (बरैयाहा) में संचालित है।

अब उसके लिए नवीन भवन का भूमि पूजन आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया।विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल जो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट है,उसमे हमारे क्षेत्र के गरीब,आदिवासी,पिछड़े,दलित,सामान्य वर्ग के छात्र छात्राएं निशुल्क रूप से अच्छी शिक्षा पा रहे हैं जो आगे चलकर अपना,अपने परिवार और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। नवीन भवन बन जाने से छात्राओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी मिलती रहेंगी।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की आत्मानंद स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री नारायण शर्मा,संसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,कांग्रेस नेता हरीश राय,कुम्हारी के सरपंच मालती वाकरे,राजेंद्र ताम्रकार,मरवाही के एबीईओ दिलीप पटेल,हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री एमके नरेटी, एसडीओ कंवर जी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्टाप सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।