govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज का युवा ही कल के भारत का भविष्य हैं–विधायक डॉ केके ध्रुव

आज का युवा ही कल के भारत का भविष्य हैं–विधायक डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज का युवा ही कल के भारत का भविष्य हैं और युवाओ को स्वामी विवेकानंद के शिक्षाओं को ग्रहण करना है। ये बाते विधायक डॉ केके ध्रुव ने दो दिवसीय खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का सुभारंभ पर आज बीआरसी भवन मरवाही में कही।स्वामी विवेकानंद के जन्मशताब्दी के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर आयोजित इस दो दिवसीय युवा महोत्सव में निबन्ध, चित्रकारी,वाद विवाद प्रतियोगिता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस युवा महोत्सव प्रतियोगिता में विकास खण्ड मरवाही के 15 से 40 वर्ष के सभी छात्र छात्राएं व अन्य सामान्य युवक युवतियां भाग ले सकती है। आज इस खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का सुभारंभ बीआरसीसी भवन मरवाही में विधायक डॉ केके ध्रुव द्वारा माँ शरस्वती के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।इस युवा महोत्सव के असवर पर उपस्थित जन को सबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि आज के युवा ही कल के भारत के भविष्य हैं।युवाओ के ऊपर ही देश की जिम्मेदारी है।डॉ केके ध्रुव ने कहा कि आज जबकि भारत के कुल आबादी की औसत आयु 35 वर्ष है ऐसे में हम कह सकते हैं कि भारत एक युवा देश है और युवाओ के मेहनत से ही यह देश उन्नति करेगा।उन्होंने कहा की आज का युवा शासकीय सेवा सहित राजनैतिक,सामाजिक आर्थिक प्रायवेट सेक्टर में कुशल रूप से नेतृत्व करते हुए अपनी सहभगिता निभाते हुए इसे विकास पथ में आगे बढ़ा रहा है।उन्होंने कहा कि बिना युवाओ के सहयोग से यह समाज व देश आगे नही बढ़ सकता। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के शिक्षाओं को ग्रहण करने व नशा मुक्त समाज बनाने की भी अपील की। आज इस युवा महोत्सव के कार्यक्रम में मरवाही के अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा,जनपद के सीईओ राहुल गौतम, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केआर दयाल,अतिरिक्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल,बीआरसीसी बिजेंद्र मास्को सहित अन्य शिक्षक शिक्षकाएँ व छात्र उपस्थित रहे।