govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़

कोरबा : विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने सपलवा मे नवीन उपार्जन धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ

विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने सपलवा मे नवीन उपार्जन धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ

कोरबा/पाली : ग्राम पंचायत सपलवा में नवीन धान उपार्जन केंद्र का उद्घाटन एवं खरीदी का शुभारंभ विधायक मोहित राम केरकेट्टा ( मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नत विकास प्राधिकरण) ने किया, नवीन धान उपार्जन केंद्र का विधि विधान से पूजा अर्चना कर, नारियल तोड़कर धान उपार्जन केंद्र का लोकार्पण किया गया। तराजू-बाट की पूजा कर समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू की गई, बताना लाजिमी होगा कि वनांचल क्षेत्र सफलवा के आसपास कि किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए परेशानी होती थी, जिसे देखते हुए ताना खार विधायक द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया गया, किसानों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सपलवा में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की सहमति दी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे। किसानो को संबोधित करते हुए तानाखार विधायक ने कहा प्रदेश कि कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ पूरे देश में 2500 रुपये से अधिक में धान खरीदी करने वाला पहला राज्य है, इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे, किसान भाइयों ने बताया कि ताना खार विधायक की पहल से आज हमें अपने धान बेचने के लिए लंबी दूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा इससे किसानों को फायदा होगा एवं समय और आर्थिक बचत होगी।