govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

छत्तीसगढ़ : प्रमोशन के समर्थन में सभी वर्ग के शिक्षक हुए लामबंद…

प्रमोशन के समर्थन में सभी वर्ग के शिक्षक हुए लामबंद

छत्तीसगढ़ : राज्य शासन के आदेशानुसार पहली बार इतनी बडी संख्या मे सहायक शिक्षको व शिक्षको का पदोन्नति हो रहा है जिससे राज्य के सभी वर्गो को लाभ मिल रहा है और राज्य के तीस से चालीस हजार शिक्षको की पदोन्नति हो रही है राज्य सरकार ने वनटाईम रिलेक्सेशन के तहत पांच वर्षों के अनुभव को कम करके तीन वर्ष कर दिया शासन के इस सकारात्मक निर्णय से पूरे राज्य के शिक्षको मे हर्ष का माहौल है और पदोन्नति के राज्य के इस निर्णय का सभी शिक्षक स्वागत कर रहे हैं क्योंकि इस निर्णय से सभी वर्ग के Sc/st/obc/general को लाभ मिल रहा है और सभी वर्ग पूर्णतः संतुष्ट है इसलिए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सभी शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम को ज्ञापन सौंपा कि पदोन्नति मे किसी प्रकार की रुकावट न की जाऐ और यथा सम्भव शीघ्र पदोन्नति की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाऐ इस दौरान जिले के सभी वर्ग sc/st/obc general के शिक्षको ने एक स्वर में पदोन्नति का समर्थन किया है .!