पोड़ी उपरोड़ा : फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में एसडीएम ने लगवाई बूस्टर डोज, बोले- सभी लोग आवश्यक रूप से लगवाए दोनो डोज..
पोड़ी उपरोड़ा : फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में एसडीएम ने लगवाई बूस्टर डोज, बोले- सभी लोग आवश्यक रूप से लगवाए दोनो डोज
पोड़ी उपरोड़ा/रितेश गुप्ता : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासन लोगों को वैक्सीन लगवा रहा है। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में बूस्टर डोज लगवाई।एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया साथ ही पोड़ी उपरोड़ा के सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को शीघ्र बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश भी दिए।
एसडीएम ने चिकित्सा अधिकारियों से वैक्सीनेशन कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने शेष बचे लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया।
वैक्सीनेशन के बाद भी प्रिकाशन जरूरी
एसडीएम कौशल ने लोगों से अपील की है कि ”सभी पात्र लोग जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में लगवा लें। उन्होंने यह भी अपील की है कि चाहे किसी को कोविड की पहली डोज, दूसरी डोज या बूस्टर डोज ही क्यों न लग जाए, वह कोविड गाइडलाइंस का पालन करना न भूले। घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें। सामाजिक दूरी का पालन करें और अपने हाथों को बार-बार सेनेटाइज करते रहें। घऱ में बच्चों का भी विशेष रूप से ध्यान दें।“