govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

राजनांदगांव : रेत खदान मामले में शिवसेना को बड़ी जीत ,रेत ठेकेदार के उपर हुई कार्यवाही…

रेत खदान मामले में शिवसेना को बड़ी जीत

राजनांदगांव।_शिवसेना द्वारा ग्राम बांकल संचालित रेत खदान में गलत तरीके से की जा रही रेत निकासी के खिलाफ ग्रामीणों के समर्थन में मोर्चा खोल था। जिसके तहत शिवसेना के जिलाप्रमुख कमल सोनी, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा, जिला सचिव के के श्रीवास्तव, वि.स. अध्य्क्ष आकाश सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिलाधीश, जलसंसाधन विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पर्यावरण विभाग को ज्ञापन सौंपा था। जिसकी जांच रिपोर्ट में प्रशासन ने रेत खदान में संचालक द्वारा गलत तरीके से और लीज की जगह छोड़ दूसरे स्थान रेत निकासी बताया है।

इससे पहले भी लंबे समय से रेत मामले को लेकर शिवसेना द्वारा जनता को सस्ते दाम में रेत उपलब्ध कराने सहित कई ज्ञापन शासन प्रशासन को सौंपा गया और आंदोलन भी चलाये गए। राजनांदगांव के वनांचल मोहला में भी शिवसेना ने धरना प्रदर्शन कर अवैध रेत गिट्टी और मुरुम खदान संचालन के खिलाफ कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। शिवसेना द्वारा लगातार विरोध के बाद मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया।