govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अवैध खनन रोकने एवम् ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग कलेक्टर से की शिकायत –

जिले में करोड़ों की सड़क पर अवैध उत्खनन कर खपाया जा रहा मुरूम…

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में पेंड्रा से झाबर होते हुए बारीउमराव तक 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है नवनिर्मित सड़क का निर्माण केे लिए मुरूम की अवैध उत्खनन कर किया जा रहा है ।

वही ठेकेदार के द्वारा सरपंच और विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर इस अवैध उत्खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । मगर राजस्व विभाग और खनिज विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिससे यह अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है।

पेंड्रा से झाबर होते हुए बारीउमराव मार्ग का निर्माण 329.71 लाख लागत राशि से 8 किलोमीटर किया जा रहा है । इस सड़क को बनाने के लिए बिजुरी के श्री राम कंसट्रक्शन कंपनी के द्वारा गांव के सरपंच और गरीब किसानों को खेत बनाने का लालच देकर लगातार खेत व तालाब से खुलेआम अवैध मुरूम की उत्खनन करा कर सड़क बनाया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिज विभाग से मिलीभगत कर सैकड़ों ट्रैक्टर इस सड़क पर मुरूम डाला जा रहा है तथा खनिज विभाग की मेहरबानी ठेकेदार पर शुरू से बनी हुई है इसका फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े ठेकेदार अवैध उत्खनन करवा रहा है जिस भी किसान के खेत में मुरूम नजर आता है उसकी खेत में खुदाई की जाती है । किए जा रहे अवैध खनन की लिखित शिकायत जिला प्रशासन से की गई है अब देखना दिलचस्प होगा कि इसमें जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है ..!