199वी वाहिनी सीआरपीएफ, द्वारा आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम..
199वी वाहिनी सीआरपीएफ, द्वारा आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम
छत्तीसगढ़: सी.आर.पी.एफ द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दिनांक 11/03/2022 को 199वी वाहिनी केरिपुबल द्वारा ग्राम फुलगट्टा पुलिस थाना मिरतुर जिला बीजापुर (छ0ग0) में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें फुलगट्टा पंचायत के लगभग 100-125 पुरुष-महिलाएं, छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन करके, साथ में मनोरंजन के लिए स्मार्ट टीवी, डीटीएच एक साल के रिचार्ज के साथ ग्रामीणों को सूपुर्द किया गया। तत्पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री रजा हैदर, कमांडेंट 199 बटालियन नें वांमपथी नक्सल ग्रस्त क्षेत्रों में सी.आर.पी.एफ. के द्वारा परिचालन कार्य के साथ-साथ चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। 199वी बटालियन की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही। इससे पूर्व दिनांक 24/01/2022 को भी ग्राम फुलगट्टा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें स्थानीय लोगों के दैनिक उपयोग की वस्तुए, खेल-कूद का सामान व रेडियो सेट इत्यादि का वितरण किया गया था।
कमांडेंट 199 बटालियन ने बताया कि सी.आर.पी.एफ द्वारा इस प्रकार के प्रोग्राम आयोजन का उद्देश्य आम जनता के साथ आपसी विश्वास व समाज के मुख्यधारा से भटके नौजवानों/युवाओं को वापस मुख्यधारा में जोड़ना हैं। ग्रामीणों को भय मुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही सीआरपीएफ द्वारा उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों एवं बच्चो को भोजन कराया गया। बटालियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री रजा हैदर, कमांडेंट 199बटा0 के अतिरिक्त श्री नवीन कुमार टी. सहा0 कमा0, फुलगट्टा के सरपंच लक्ष्मण ओयामी, उप सरपच जोगा, मुहांडेर सरपंच सुरेश मंडावी, तथा स्थानीय गणमान्य जयपाल नेताम, पाण्डुराम नायक, सुमारी इत्यादि मौजूद थे।