govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

पसान:स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण, उपसरपंच पुत्र की शिकायत…विद्यालयीन समिति ने तत्काल प्रभाव से निर्माण तोड़ने सहित भू-अभिलेखों के जांच की मांग..

पसान: स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण, उपसरपंच पुत्र की शिकायत…विद्यालयीन समिति ने तत्काल प्रभाव से निर्माण तोड़ने सहित भू-अभिलेखों के जांच की मांग..

कोरबा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसान की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर से गुहार लगाई गई है। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष व सचिव ने विधायक मोहितराम केरकेट्टा एवं कलेक्टर रानू साहू को आवेदन सौंपा है।

विद्यालयीन समिति ने बताया कि विद्यालय की भूमि पुराना विद्यालय भवन के पीछे उत्तर दिशा से लेकर पूर्व दिशा तक मुख्य सड़क मार्ग से लगी हुई है। इस भूमि पर उत्तर दिशा की ओर विरेन्द्र कुमार पाण्डेय, हरिप्रसाद पाण्डेय आदि जो कि वर्तमान उप सरपंच पुत्र ग्राम पंचायत पसान के द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। 65 वर्ष पूर्व से विद्यालय के लिए चिन्हित शासकीय भूमि है जो खसरा नंबर 412 का एक भाग है। इस निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर पूर्व निर्मित अवैध भवन को गिराने की कार्यवाही की आवश्यकता बताई गई है। इस मामले की शिकायत के साथ ही यह भी मांग की गई है कि विरेन्द्र कुमार पाण्डेय/हरिप्रसाद पाण्डेय के नाम पर दर्ज भूमि खसरा नंबर 408/8 क, रकबा 0.1010 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 408/2, 408/12, रकबा 0.0400 हेक्टेयर दिलीप केडिया/लक्ष्मण प्रसाद निवासी पेण्ड्रा रोड का नाम राजस्व अभिलेखों में कब, क्यों और कैसे दर्ज हुआ है? इसकी भी उच्च स्तरीय जांच कराकर सभी राजस्व अभिलेखों से भू-स्वामि हक विलोपित किया जाए ताकि शासकीय भूमि अवैध कब्जा से मुक्त हो सके।