जीपीएम: मरवाही कांग्रेसियों ने सौंपा था विधायक गुलाब कमरो को वनविभाग(भ्रष्टाचार) का दस्तावेज विधायक ने ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया मामला..
जीपीएम: मरवाही कांग्रेसियों ने सौंपा था विधायक गुलाब कमरो को वनविभाग(भ्रष्टाचार) का दस्तावेज विधायक ने ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया मामला..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही कांग्रेस ने मरवाही वनमंडल में बढ़ते भ्रष्टाचार के मद्देनजर मरवाही वनमण्डल में हुआ पुलिया और स्टॉपडेम निर्माण में अनियमितता के मामले को सोनहत विधायक गुलाब सिंह कमरो द्वारा विधानसभा में मामला उठाया गया.. गौरतलब है कि मरवाही वनमंडल में लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए ,मरवाही कांग्रेसजनों ने मुद्दा और दस्तावेज सोनहत विधायक को सौंपा था जिसको विधायक द्वारा सदन में उठाया गया ,
मामले की गम्भीरता को देखते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने तत्काल कार्यवाही के आदेश दिया..मंत्री द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ किए गए कड़ी कार्यवाही से मरवाही आमजनो में खुशी की लहर दौड़ गई ,और कांग्रेस सरकार की लगातार वाहवाही हो रही है सरकार की नीयत नीति से लोग प्रभावित हो रहे है.
इस पर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नारायण शर्मा, जिला महामंत्री राकेश मसीह, प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल, जिला सचिव हरीश राय, ने सरकार के कार्यशैली और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने पर भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ करते हुए प्रशंसा व्यक्त किया गया..!