बिलासपुर में आयोजित कृषि मेले में शामिल होने वाले किसानों को विधायक डॉ केके ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
बिलासपुर में आयोजित कृषि मेले में शामिल होने वाले किसानों को विधायक डॉ केके ध्रुव ने हरीझंडी दिखाकर किया रवाना…
बिलासपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि विभाग द्वारा कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विधिवत उदघाटन कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कल ही किया है। इस मेले में कृषि से सबंधित उन्नत फसलों खादों,बीजो व उपकरणों सहित अन्य कई प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया हैं। छत्तीसगढ़ के कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित कृषकों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। ताकि इस मेले का छत्तीसगढ़ के किसान भरपूर लाभ उठा सके।बिलासपुर में आयोजित इसी मेले का लाभ उठाने के लिए आज सुबह ही मरवाही क्षेत्र से कृषि मेले में सामिल होने वाले किसानों व अधिकारी कर्मचारियों की बस को मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें बिलासपुर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और वे इसका लाभ अपने कृषि संबधित कार्यो में ले सकते हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी को धन्यवाद भी दिया।