govtLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

Marwahi: किसानों का हुआ सम्मान चेहरों पर झलकी मुस्कान…

किसानों का हुआ सम्मान चेहरों पर झलकी मुस्कान

मरवाही:-मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसान सम्मान निधि के 11वीं किश्त जारी की गई है आज मरवाही में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन जोकि शिमला से प्रसारित हो रहा था ग्राम पंचायत मरवाही अंतर्गत सेमिनार हॉल में सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा व सुना गया।।

वरिष्ठ लाभार्थी किसानों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया

उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर जिला महामंत्री द्वय राकेश चतुर्वेदी लालजी यादव उपाध्यक्ष दिलीप यादव सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री योगेंद्र सिंह नहरेल मंडल महामंत्री द्वय कमलेश यादव आयुष मिश्रा इंद्रपाल तिवारी विजय बघेल दौलत राय जवाहर सिंह दयाचंद रितेश कुमार भैना अशोक चंद्र बिसाहूलाल अमोल सिंह चैन सिंह नान बाबू धनुषधारी चंद्रा सुरेश लहरी राम रतन जोतराम बलबीर सिंह गुमान सिंह बुढालाल पुष्पराज शिव प्रसाद केवट उपेंद्र कुमार प्यारेलाल रामकुमार प्रताप सिंह चरणदास दशरथ हरनाम सिंह लालू प्रसाद कमल सिंह पोर्ते उमेद सिंह मरावी अनंतराम देव शरण रोहित औरतें सुंदरलाल मंगल सिंह संदीप सिंह अरविंद चंद्रा नाथूराम गुलाम आनंद राम सहित सैकड़ों की संख्या में किसान बंधु उपस्थित हुए तथा मोदी जी के प्रति किसान सम्मान निधि हेतु जय घोष एवं करतल ध्वनि के साथ आभार प्रकट किया गया।

तत्पश्चात सभा स्थल के कार्यक्रम उपरांत सहकारी समिति मरवाही में जाकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों का हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए समिति प्रबंधक को परेशानी जल्द ही दूर करने हेतु कहा गया।। मोदी जी की इस सम्मान निधि से किसानों में खुशी का माहौल है ही साथ ही साथ एक नई ऊर्जा का संचार भी हो रहा है।।