छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

अवैध कब्जा धारियों पर चला वन विभाग का बुल्डोजर वन विभाग के कार्यवाही से आम लोगो में दिखा विभाग के प्रति विश्वास..

अवैध कब्जा धारियों पर चला वन विभाग का बुल्डोजर वन विभाग के कार्यवाही से आम लोगो में दिखा विभाग के प्रति विश्वास..

 

 

मरवाही: वन मण्डल जो कि लगातार सुर्खियों में रहता है वही वन मण्डल आज एक बार फिर सुर्खियाँ बटोर रहा है मरवाही वनमंडल के नव नियुक्त डीएफओ दिनेश पटेल जो कि एक आईएफएस अधिकारी है इनके आने के बाद से ही वन मण्डल मरवाही में काफी हद तक अवैध गतिविधियों एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जा चुका है इनके त्वरित कार्यवाही का एक नजारा एक बार फिर देखने को मिला जहां आज वन परिक्षेत्र खोडरी के अंतर्गत वन विभाग की टीम के द्वारा डीएफओ के निर्देशानुसार खोडरी के एसडीओ मरकाम, एवं परिक्षेत्र अधिकारी खोडरी देव सिंह ठाकुर के साथ- साथ अन्य वन कर्मियों के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जाधारियों से लगभग 30 एकड़ वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया जिसमें मुख्य रूप से परम लाल भरिया एवं रोहित राठौर नामक व्यक्ति के साथ और अन्य कई लोगो के द्वारा वन भूमि को अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसे आज खाली कराया गया वंही हाईकोर्ट से कुछ कब्जा धारियों ने स्टे ले रखा था जिसके आधार पर स्टे लिए गए भूमि को वन विभाग द्वारा कोर्ट के निर्णय आने तक यथा स्थिति बनाए रखा गया है इतने बड़े स्तर पर वन विभाग के इस कार्यवाही से आम जन मानस के मन मे वन विभाग के प्रति विश्वास की भावना देखने को मिली साथ ही वन विभाग के इस कार्यवाही की आम लोगो के द्वारा काफी सराहना भी किया गया.. लोगो के मन मे आज की कार्यवाही से ये विश्वास होने लगा है कि वन मण्डल मरवाही की कमान नए डीएफओ दिनेश पटेल के आने से एक सही हाथों में है और निश्चित ही आने वाले कुछ समय मे मरवाही वन मंडल विकास एवं पर्यटन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान रचेगा…