“परासी माइनर एरिगेसन प्रोजेक्ट” के निरीक्षण में पथर्री गांव पहुंचे विधायक डॉ केके ध्रुव ,कहा – मरवाही क्षेत्र के किसान अब उन्नत कृषि की ओर हो रहे अग्रसर..
“परासी माइनर एरिगेसन प्रोजेक्ट” के निरीक्षण में पथर्री गांव पहुंचे विधायक डॉ केके ध्रुव ,कहा – मरवाही क्षेत्र के किसान अब उन्नत कृषि की ओर हो रहे अग्रसर..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही क्षेत्र अपेक्षाकृत सिंचित जमीन कम ही है। यही कारण है कि यहां किसान भगवान भरोसे ही रहते हैं।हालांकि अभी कुछ सालो से यहां किसानों के सिंचाई लिए अनेक प्रकार की योजनाओं व परियोजनाओं में काम चल रहा है। जिससे किसान धान के अतिरिक्त अन्य नकदी फसल ले सके और किसानों की आय में अतिरिक्त वृद्धि हो सके। छत्तीसगढ़ सरकार के इसी मनसानरुप सिंचाई विभाग द्वारा मरवाही क्षेत्र के पोड़ी व पथर्री गांव में 180 हेक्टेयर में परासी माइनर एरिगेसन प्रोजेक्ट नाम की योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप शुरू की गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार के सिंचाई विभाग के इस योजना को महिंद्रा कंपनी की ओर से सोन नदी में बने डेम से 100 एचपी का पंप लगाकर पोड़ी व पथर्री के किसानों को पाइप बिछाकर पानी दिया जा रहा है।यही नहीं किसानों के जमीन में ड्रिप लगाकर सिंचाई की वृहत सुविधा दी जा रही है। इसके लिए इस प्रोजेक्ट को 4 भागो में बाटकर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट द्वारा किसान सब्जी आदि लगाकर बड़ी मात्रा में फुनाफा कमाने की ओर अग्रसर हैं।यही नहीं पथर्री गांव में महिंद्रा कंपनी को और से किसानों को इस उन्नत खेती के विषय में जानकारी देने के लिए अनेक प्रकार की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आज किसानों के इसी ड्रिप सिस्टम द्वारा की जा रही सब्जियों इत्यादि के खेती का निरीक्षण करने व किसानों का उत्साह वर्धन करने के लिए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा पथर्री गांव पहुंचे।
जहां ट्रेनिंग सेंटर में वे विभिन्न किसानों के साथ रूबरू हुए और उनका अनुभव जाना। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार के योजनाओ से किसानों को उन्नत खेती की ओर प्रोत्साहित करके किसानों की आय में जबरदस्त वृद्धि किया जा रहा है और किसानो का जीवन स्तर सुधर रहा है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि एक किसान जहां अपनी एक एकड़ भूमि से धान की फसल का जहां 20 से 30 हजार रुपए कमाता था वही अब ड्रिप सिस्टम द्वारा सब्जी की खेती से उसी भूमि से 2 लाख रुपए से अधिक कमा रहा है।कार्यक्रम के बाद उन्नत खेती करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया।इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव कई किसानों के फसलों का अवलोकन भी किया।
आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता ए एम सिद्दीकी, एसडीओ जेएल एक्का,सिंचाई विभाग के उपाभियांता सी एल भट्ट, पथार्री के सरपंच अजय जी महेंद्रा कंपनी की ओर से अमित जी सहित पथर्री ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।