जल्द ही नया विद्युत ट्रांसफार्मर नही लगाया गया तो सब स्टेशन का करेंगे घेराव – झाम लाल साहू
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 21 सितंबर 2021- विद्युत वितरण केंद्र बरपाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवलापाठ के वीर नारायण चौक के पास एक माह से विद्युत ट्रांसफार्मर का एक फेस खराब है। नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए जिला उपाध्यक्ष भाजपा पि.व.मो. व पूर्व जनपद सदस्य झाम लाल साहू ने कलेक्टर एवं अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि लगभग एक माह पूर्व विद्युत ट्रांसफॉर्मर का एक फेस ख़राब है जिसकी सूचना ग्राम सरपंच ने बरपाली के जे.ई. को दिया था लेकिन आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नही की गई और न ही संतोष जनक जवाब दिया गया। ट्रांसफॉर्मर में आये दिन खराबी आने के कारण लाइन बंद हो जाता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की बिजली समस्या निराकरण के लिये 63 के वी की नई विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की गई है। साथ ही विभाग को चेतावनी दी गई है कि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर नही लगाया जाता है तो ग्रामीणों के साथ सब स्टेशन का घेराव करने हेतु बाध्य होंगे।
वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था का बुरा हाल है। देर शाम बिजली समस्या हुई तो सुधार कार्य नही किया जाता इस वजह रात अंधेरे में ही गुजारना पड़ता है। बरपाली डी सी के अधिकारी कर्मचारियों का कार्य व नेतृत्व सही नही है। यही हाल रहा तो क्षेत्रवासियो के साथ घेराव व आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।