आनंद मार्ग इंग्लिश मीडियम स्कूल दर्री में मनाई गई बापू व शास्त्री की जयंती
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 02 अक्टूबर 2021-महात्मा गाँधी 152वीं जन्म जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री 117वीं जन्मजयंती के अवसर पर आनंट मार्ग इंगलिश
मीडियम स्कूल एरिगेशन चौक दर्री के बच्चो ने बापू व शास्त्री जी की वेशभूषा धारण कर रैली निकाली। साथ ही महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के दिए गए सामाजिक, नैतिक और देशभक्ति के आदर्श विचारो व उनके द्वारा देेेश के लिए सेवा त्याग तपस्या व बलिदान के साथ उनकी भावनाओं
को अपने जीवन मे आत्मसात करने का संकल्प लिया।
गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी सच्चे देश भक्त थे, जिन्होने सब कुछ सर्वस्व देश को समर्पित किया। देश के महान पुरुषों की गाथा को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अवधुतिका आनंद व आचार्य नवनीता ने स्कूली छात्र छात्राओं को बताया। कार्यक्रम में रजनी रेठ, निधि यादव, सुषमा केवट, पुष्पा केवट, शालिनी यादव और गरिमा,सपना सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।