Crime

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाई: महिला को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 29 जनवरी 2022- 31 दिसंबर 2021 की रात झाबर निवासी सरोजनी बाई को गोली मारकर 50 हज़ार रुपये लूटने वाले आरोपियों को छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गंभीर मामले को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने त्वरित संज्ञान मेंं लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह अपने हमराह के साथ सायबर सेल कोरबा व थाना दीपका का संयुक्त टीम बनाकर मामले की बारीकी से जाँच पड़ताल की गई।

दर्री सीएसपी ने बताया कि पीडिता के पति सन्नी से विस्तार पूर्वक पूछताछ किया गया जिसमें उसने बताया कि घटना दिनांक के दिन में वह अपने ट्रेक्टर का लोन पटाने के लिये घर में रखे पैसा जमा करने वाले मिटटी के बर्तन को फोडकर करीबन 50,000/रूपये को आलमारी में रखा था। जिसकी जानकारी अपने करतला निवासी दोस्त जावेद को दिया था। जो कि घटना दिनांक को सन्नी से मिलने दीपका भी आया था घर मे पैसा होने की जानकारी मिलने पर जावेद ने बांकीमोंगरा निवासी अपने दोस्त धरम सिंह राजपूत के पास जाकर उसको सारी बातें बताकर दोनों ने लूट करने का प्लान किया। और रात को करीबन 09:30 बजे दोनों पिस्टल लेकर सनी के घर के पास इंतजार करने लगे जैसे ही सन्नी घर से बाहर गया मौका पा कर दोनों आरोपी घर में घुस गये और सरोजनी बाई को गोली मारकर आलमारी में रखे 50,000/रूपये को लूट कर भाग गये। जब दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे तभी वे लोग सन्नी के पडोसी कोन्दा से टकरा गये जिसने दोनों आरोपियों को पहचान लिया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी जावेद ने बताया कि धरम सिंह राजपूत पिस्टल लेकर आया था और नशे में गोली चल गई उसका गोली मारने की नियत नही थी। घटना के बाद मामले का मुख्य आरोपी धरम सिंह राजपूत पकडाने के डर से व पुलिस के बढते दबाव के कारण पिस्टल को बलगी नदी में फेंक दिया था। आरोपी जावेद अहमद घटना कारित करने के पूर्व से दूसरे दिन 11:00 बजे तक अपना मोबाईल को बंद करके रखा हुआ था। मामले में उक्त दोनों आरोपीगणों को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।