Crime

चोरी का इल्जाम लगाने की वजह से छात्रा के गले पर ब्लेड से किया था वार, अपचारी बालक गिरफ्तार

संतोष दीवान- 8319498938

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के निर्देशन में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम फरसवानी में छात्रा का ब्लेड से गला काटने वाले अपचारी बालक को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी दिनांक 04/04/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04/04/2022 के प्रात लगभग 07/45 बजे प्रातः प्रार्थना करा रहे थे उसी समय प्रार्थना के दौरान कक्षा 08 वी की छात्रा पूजा बियार स्कूल के बहार से दौडते हुये आई और बताई कि प्रिया बियार के गले में ब्लेड से एक लड़का जान सहित मारने की नियत से गला को काट दिया है। जो बालक माध्यमिक शाला फरसवानी में पढ़ता है। सूचना पाकर प्रधान पाठक आर. के. जांगडे और शिक्षक किशोर कुमार केसरवानी एवं भृत्य मोहन लाल यादव तीनों दौड़ते हुये स्कूल से बाहर आये और छात्रा प्रिया बियार को देखे जो खून से लथपथ थी और लडखडाते स्कूल की ओर आ रही थी तब पूजा के द्वारा बताया गया कि भाग रहा वही लडका हैं जो गले में ब्लेड मारा है। प्रिया बियार को ईलाज के लिये बी.डी.एम अस्पताल चापां लेकर गये। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना उरगा में अपराध कमांक 215 / 2022 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना जांच के दौरान अपचारी बालक को मुखबीर कि सूचना पर मडवारानी मंदिर के पास घुमते हुये मिलने से पकडकर हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ कर मेमोरंण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि दिनांक 04/04/2022 के प्रातः लगभग 08/00 बजे स्कूल के पास प्रिया बियार के मिलने पर चोरी करने के लिये घर में घुसने का इल्जाम लगाने के कारण जान मारने की नियत से ब्लेड से गला में हमला कर चोट पहुचना एवं ब्लेड को तालाब के पास बबूल पेड़ के नीचे छिपाकर रखना बताया उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में सउनि राम दुलार साहू, प्र. आर. 877 अवधेश यादव एवं आरक्षक आर 473 हितेश राव आर 925 राम कुमार पाटेल सैनिक शांन्तनू राजवाडे एवं आर 704 कमल सिहं कवर की सराहनीय भूमिका रही।