स्कूल के पीछे चल रहा था देशी शराब का अवैध कारोबार, विक्रेता चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे
संतोष दीवान- 8319498938
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 06 अप्रैल 2022- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब विक्रेताओं एवं अवैध धंधा करने वालों आईपीएल सट्टा खेलने वालो के ऊपर शिकंजा कसने हेतु सर्व थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, आदेश के परिपालन में थाना कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया है, इस दौरान दिनांक 04/04/ 2022 को मुखबिर से सूचना मिला की मछली मार्केट इतवारी बाजार के पास अजय सोनी अवैध शराब की बिक्री कर रहा है, इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर इतवारी बाजार मछली मार्केट कोरबा में पुलिस टीम द्वारा रेड करने पर आरोपी अजय सोनी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में देशी मदिरा प्लेन 180ml वाली शीशी 28 नग तथा देशी मदिरा मसाला 750ml वाली शीशी 1 नग एवं 180ml मसाला शीशी 7 नग कुल मात्रा 7050ml बिक्री रकम 250₹ कुल 07लीटर देशी शराब जुमला कीमती 3390 रुपए ,जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में सहा.उप.निरी.साहूकार खांडेकर, आरक्षक 106 अजय यादव, आरक्षक 685 चंद्रकांत गुप्ता, आर.682 परमेश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।