जेसीआई ने अप्पू गार्डन में मनाया मदर्स डे
CGNEWS365.COM जेसीआई कोरबा सेंट्रल की सहयोगी टीम जेसिरेट विंग के द्वारा विवेकानंद उद्यान(अप्पू गार्डन) में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया जिसमे जेसिरेट विंग के सदस्यों द्वारा वेव-पुल का भरपूर आनंद लिया गया । मदर्स डे के उपलक्ष्य में जेसिरेट विंग के द्वारा मदर्स एवं उनके बच्चो के लिये सेल्फ़ी प्रतियोगिता भी रखी गई थी।अंत में सभी सदस्यों के लिए गिफ्ट्स नास्ते की व्यवस्था संस्था की ओर से किया गया था ।कार्यक्रम में जेसिरेट विंग की चेयरपर्सन जेसिरेट शीतल अग्रवाल, कॉर्डिनेटर जेसिरेट सोनल शाह,जेसीआई कोरबा सेंट्रल के सचिव प्रतीक अग्रवाल,सीए अंकित अग्रवाल,दीपक कैवट,अभय अग्रवाल,संदीप शर्मा,आयुषी अग्रवाल,ज्योति शर्मा, अंशु अग्रवाल,सोनम अग्रवाल सभी पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे ।