govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी के छात्र छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाया

 

CGNEWS365.COM केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 2, एनटीपीसी के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । विद्यालय प्राचार्य श्री एस के साहू ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है । साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । बारहवीं कक्षा का विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग दोनों का परिणाम शत प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग में धृति गुप्ता ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, आस्था सोनी ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा श्रेया अग्रवाल ने 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

वाणिज्य वर्ग में छात्र विनय ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, स्नेहिल देवांगन ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा पलक महतो ने 76.6 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही कक्षा दसवीं के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। दसवीं कक्षा की श्रेया साहू ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, दिशा महाराज ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और नित्या एस पिल्लई ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।