कटघोरा – बेरोजगार इंजीनियर पहुंचे कटघोरा वनमंडल बताया निविदा प्रक्रिया मे नही हुआ गडबडी राजनीतिक दल कार्यकर्ता फैला रहे झुठी अफवाह…..
कटघोरा – 12 दिसंबर ( हिमांशु डिक्सेना) वनमंडल कटघोरा मे दिनांक 05 दिसम्बर को हुये निविदा प्रक्रिया को कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपने निजी लाभ के लिये निविदा को गलत बता रहे है । समाचार पोर्टल के माध्यम से जब बेरोजगार इंजीनियर को यह सब पता लगा तो शनिवार को एका एक आधा दर्जन से अधिक इंजीनियर कटघोरा वन मंडल में पहुंचे और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई कि कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अफवाह फैला रहे हैं की निविदा प्रक्रिया गलत हुई है जबकि हम सब इंजीनियर निविदा खोलते समय उपस्थित थे हमारे सामने आपत्तियां का निराकरण हुआ जो इंजीनियर को काम मिला हम भी सहमत हुए हम ऐसे कई लोगों को कोई काम नहीं मिला फिर भी हम पूरे निविदा प्रक्रिया से संतुष्ट है और हम सभी एक साथ हमारे बेरोजगार इंजिनियर साथियो के साथ इस निविदा प्रक्रिया मे भाग लेकर क्रम वार निविदा को देखे है और पुरी प्रक्रिया मे वनमंडल के अधिकारियों ने हमे हर आपतियों पर सुनकर संतुष्ट किया है
बेरोजगार इंजीनियर के समूह ने बताया कि हमने वन मंडल अधिकारी जी से भी बात की थी उन्होंने भी हमारी सुनवाई करते हुए हमें हर प्रकार से संतुष्ट किया बेरोजगार इंजीनियर में मुख्य रूप से शिवपाल सिह कंवर,संतोष राठौर, विनय शर्मा, हिना बानो,अरविंद कुमार,रिशि देवांगन, सुभम अग्रवाल,शिवांश पांडे,शिवा तिवारी,राजकुमार राजवाडे एंव अन्य उपस्थित थे