Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

शिक्षा विभाग कोरबा के जागरूकता कार्यक्रम कोरोना नियंत्रण जन जागरण अभियान के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में निरंतर वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

शिक्षा विभाग कोरबा के जागरूकता कार्यक्रम कोरोना नियंत्रण जन जागरण अभियान के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में निरंतर वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ नम्रता शर्मा सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय भैसमा, गोविंद माधव उपाध्याय सहायक प्राध्यापक एवम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कमला नेहरू कॉलेज कोरबा , डॉ सोनम गुप्ता प्राध्यापक एनआईटी रायपुर, एवं लक्ष्मी पाटले पीजीटी रसायन जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा की उपस्थिति में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया जिसमें हाई स्कूल स्याहीमुड़ी एवं अयोध्यापुरी के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे। डॉ नम्रता शर्मा ने हाथ की पांच उंगलियों के हिसाब से पांच बातों को अपनी आदत बनाने के लिए जोर दिया । उन्होंने कहा संतुलित भोजन, नियमित योगा एवं व्यायाम, स्ट्रेस मैनेजमेंट अर्थात तनावमुक्त दिनचर्या, अच्छी नींद और सोशल डिस्टेंसिंग इन पांच चीजों को अपनी दिनचर्या में उतार कर हम स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
डॉ शर्मा ने कहा मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है परंतु वर्तमान समय में हमें एक दूरी रखते हुए अन्य लोगों की मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक सहायता करना चाहिए। गोविंद माधव उपाध्याय ने छात्रों एवं उपस्थित जनों को सलाह दी कि सकारात्मक सोच रखने से इम्यूनिटी बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से प्राप्त कोई भी समाचार उसकी सत्यता जाने बिना फॉरवर्ड ना करें। इस नाजुक दौर में लोगों का हौसला बढ़ाएं। उन्होंने टीकाकरण पर भी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गलत भ्रांतियों में ना पड़कर टीकाकरण अवश्य कराएं। इजरायल देश का उदाहरण देते हुए आपने कहा कि आज इजराइल सौ प्रतिशत टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त हो गया है। आज के समय में वैक्सीन ही हमको इस विपदा से मुक्ति दिलाएगी। डॉ सोनम गुप्ता ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस समय हम सबको एक दूसरे से जुड़े रहने की नितांत आवश्यकता है । एक दूसरे को मोरल सपोर्ट देना बहुत आवश्यक है ।हमें अपने मित्रों रिश्तेदारों और परिवार के साथ फोन के माध्यम से ही सही लेकिन संपर्क में रहना चाहिए। उन्होंने सभी को लिक्विड डाइट जैसे सूप छाछ आदि का सेवन करने की सलाह दी । साथ ही इस समय अपनी हॉबीज जैसे पेंटिंग गायन लेखन आदि को भी बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी को नियमित रूप से ब्रीदिंग एक्सरसाइजेज जैसे अनुलोम विलोम करने की सलाह दी। प्राचार्य डॉ फरहाना अली ने सभी मुख्य वक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में उनके इस प्रकार के ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक उद्बोधन से अवश्य ही छात्रों पालको एवं शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा। व्याख्याता सरोजिनी उईके , पुष्पा बघेल, मैरी मथिल्डा तिर्की, प्रभा साव नरेंद्र राठौर, अलका राजाभोज शीला नायर , किरण कौशिक तूलेश्वरी साहू एवं सुमीता कंवर द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।