KCWAS महिला मीटिंग आयोजन प्रेज़ एंड प्रेयर टावर चर्च पंप हाउस में संपन्न हुआ, नव नियुक्त पदाधिकारियों ,कोरोना योद्धा मसीह महिलाओं का किया गया सम्मान
कोरबा_आज दिनांक 10/9/21 को KCWAS की महिला मीटिंग आयोजन प्रेज़ एंड प्रेयर टावर चर्च पंप हाउस में संपन्न हुआ।
आयोजन में नवनियुक्त महिला विंग की
रेव्ह. सीमा गोस्वामी (अध्यक्ष)
सिमरन गार्डिया (उपाध्यक्ष)
वंदना मेनन (सचिव)
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
अंशुल चंद्रा (खजांची)
प्रिया शेष (मेंमबर प्रभारी , करघोरा)
पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
साथ ही कोरोना काल के समय कोरोना योद्धा डॉक्टर एवं नर्सों का भी सम्मान किया गया, जिसमें
डॉ. विनीता बाल्को हॉस्पिटल, रोजवेल भेलवा जिला चिकित्सालय, श्रीमती पटेल एसईसीएल हॉस्पिटल मुड़ापार, एल्किना मसीह न्यू कोरबा हॉस्पिटल,,मुख्य रही।
बच्चों को मोबाइल से किस तरह से दूर किया जाए, महिलाओं पर हो रहे शोषण, एवं मध्यम वर्गीय महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किस तरह से कार्य किया जाए इस बात पर विशेष चर्चा की गई।
कार्यक्रम में KCWAS के अध्यक्ष राजेश जोसेफ, उपाध्यक्ष राजेश मसीह ,सचिव हरीश मसीह, सहित मसीही समाज की महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही।