राजधानी में देर रात कबीर नगर पुलिस समेत साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कार्यवाही करते हुए करोड़ो की चांदी और तांबे का जखीरा बरामद किया है।
रायपुर।
राजधानी में देर रात कबीर नगर पुलिस समेत साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कार्यवाही करते हुए करोड़ो की चांदी और तांबे का जखीरा बरामद किया है।
दरअसल, सोंनडोंगरी नाला के पास ज्योतिका रिफायनरी में देर रात पुलिस ने दबिश देकर मौके से लगभग ढाई करोड़ कीमत की 4 क्विंटल चांदी और 2 लाख रुपए कीमत का 2 टन ताँबा बरामद किया। पुलिस जब्त माल चोरी का होने की आशंका जता रही है। वही, पुलिस ने रिफायनरी संचालक अभिषेक जैन को गिरफ्तार भी कर लिया।
इस मामले के तार महाराष्ट्र, उड़ीसा और झारखंड से जुड़े होने के दावे सामने आ रहे है। फिलहाल, पुलिस रिफायनरी संचालक से पूछताछ में जुटी हुई है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आज इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।