govtछत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़रायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचार कलेक्टर के बाद राज्य सरकार ने जशपुर के तीनों SDM को बदल डाला… जशपुर, पत्थलगांव और कुनकुरी के अब ये होंगे SDM Sandeep Sharma September 27, 2021 जशपुर 27 सितम्बर 2021. जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे को राज्य सरकार ने हटा दिया है. ये पहली दफा होगा कि जिले के तीनों बड़े SDM की भी सरकार ने छुट्टी कर दी है. इनमे बगीचा से हटाकर जशपुर की SDM बनाई गई विवादास्पद SDM ज्योति बबली भी शामिल है…!!