कोरबा: खनिज विभाग की कार्रवाई.. अवैध रेत उत्खनन करते बिना नंबर का ट्रैक्टर किया जब्त
कोरबा :- लंबे समय से सीतामढ़ी में अवैध रेत उत्खनन जारी है। लगातार मीडिया में अवैध रेत से संबंधित खबर प्रकाशित किया जा रहा था !! उसके बाद भी रेत माफियाओं में कोई डर नहीं था और बिना नंबर के ट्रैक्टरों को बेधड़क जिले में दौड़ाया जा रहा है। लगातार आ रही खबरों से खनिज विभाग ने भी कमर कस लिया है और इन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। आज दोपहर के वक्त सुनालिया पुल के पास एक ट्रैक्टर अवैध रेत लेकर जा रहा था जिस पर खनिज विभाग की नजर पड़ी और तत्काल कार्रवाई किया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया !!