कोरबा : नगर पंचायत अध्यक्ष के पहल से पाली नगर में एक और उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ, राशनकार्ड धारी हितग्राहियों को भीड़भाड़ व असुविधा से मिलेगी अब निजात
नगर पंचायत अध्यक्ष के पहल से पाली नगर में एक और उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ, राशनकार्ड धारी हितग्राहियों को भीड़भाड़ व असुविधा से मिलेगी अब निजात
कोरबा/पाली:-पाली नगर पंचायत अंतर्गत कुल 15 वार्डों में निवासरत करीब 12 सौ राशनकार्ड धारक हितग्राहियों को नगर में संचालित एकमात्र शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण समय के दौरान काफी भीड़भाड़ एवं असुविधा का सामना करना पड़ता था। जहां स्थानीय स्तर पर लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा द्वारा एक पहल के तहत नगर के बाजार मोहल्ला में एक अन्य सरकारी राशन दुकान का आज अपने हाथों शुभारंभ किया गया। जिस कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनय सोनकर, पार्षद पिंटू अग्रवाल, सोना ताम्रकार, दीपक जायसवाल, सावित्री श्रीवास सहित सभी पार्षद व कर्मचारीगण तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस विषय पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रा ने बताया कि नगर में तकरीबन 12 सौ की संख्या में राशनकार्ड धारी जिन्हें राशन सामाग्री लेने के दौरान एकमात्र संचालित शासकीय राशन दुकान में काफी भीड़भाड़ का सामना करने के साथ कई दिनों तक चक्कर लगाना भी पड़ता था। जिससे उन्हें राशन वितरण के समय काफी असुविधा महसूस होती थी। नगरवासियों के इस समस्या के निदान हेतु एक अन्य शासकीय राशन दुकान का शुभारंभ किया गया है। जिस दुकान से वार्ड क्रमांक 01 से 08 तक के निवासी 600 सौ राशनकार्ड धारी हितग्राहियों के लिए खाद्यान सामाग्री वितरण की सुविधा प्रदान की गई है। जहां दो दुकानों के संचालन से राशन वितरण के दौरान अब भीड़भाड़ कम होगी और लोगों को बेवजह चक्कर लगाने से भी निजात मिलेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष के इस पहल को लेकर नगरवासियों द्वारा खूब सराहना की जा रही है।