कोरबा : कांग्रेस नेताओं द्वारा किया जा रहा है अवैध उत्खनन / कलेक्टर से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग
कोरबा : बरमपुर क्षेत्र के अहिरन व हसदेव नदी में लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा हैं। रेत चोर नियम के विरुद्ध लगातार सुबह से लेकर रात तक नदियों से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे हैं और महंगे दामों पर बेच रहे हैं। लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक दिनभर वार्ड के तंग गलियों से एवं मुख्य सड़कों से बेधड़क होकर खर्राटे भरते हैं। इस मार्ग पर दो प्राथमिक स्कूल भी हैं। यहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। रोज-रोज की समस्या से तंग आकर सर्वमंगला नगर क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर एसपी और खनिज अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने कांग्रेस नेता सुनील गोयल (सांसद प्रतिनिधि कोरबा), अश्वनी पटेल (ब्लॉक अध्यक्ष कुसमुंडा), राजा सिंह (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) एवं गोपी सिंह (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता) के खिलाफ सर्वमंगला चौकी में आवेदन दिया है।