govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

शिक्षिका ने की शर्मनाक हरकत, मैच में जीत के बाद लगाया पाकिस्तान समर्थित स्टेट्स, हुआ ये एक्शन

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत की हार के बाद कई जगहों से जश्न की खबर सामने आई है। कश्मीर में जमकर आतिशबाजी हुई और पंजाब के एक कॉलेज में पाकिस्तान समर्थन में नारेबाजी के बाद बवाल मचा। अब एक ऐसा ही मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आया है, जहां नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका नफीसा अटारी ने पाकिस्तान समर्थित स्टेट्स लगाया लगाया था। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्वीट सामने आया जिसमें ये कहा गया कि उदय नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका नफीसा अटारी ने पाकिस्तान के मैच जीतने पर पाकिस्तान समर्थन वाले स्टेट्स लगाए। टीचर पर कार्रवाई कि इमांग की जा रही है। जिसके बाद मामला स्कूल प्रशासन तक भी पहुंचा और नीरजा मोदी स्कूल प्रशासन ने नफीसा अटारी को स्कूल से टर्मिनेट कर दिया है।