राजपुर के ग्राम खुखरी में 1080 वनाधिकार पट्टा का वितरण बरियों जिला पंचायत सदस्य और विधायक द्वारा किया गया
राजपुर के ग्राम खुखरी में 1080 वनाधिकार पट्टा का वितरण बरियों जिला पंचायत सदस्य और विधायक द्वारा किया गया
राजपुर के ग्राम खुखरी में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम और स्थानीय विधायक चिंतामणि जी द्वारा ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टा 1080 पत्रक व्यक्तियों को प्रदान किया गया छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस द्वारा निरंतर जनहित जनमानस और आमआदमियों के लिये कार्य किया जा रहा है और जंगल मे काफी लंबे समय से रह रहे लोगों को वनाधिकार पट्टा वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी में अपने बलरामपुर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला निरंतर लोगों की सेवा में लगी रहती है कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में कही की जिनको राशन कार्ड बनवाना हो वो आवेदन करें साथ में जिनका वनाधिकार पट्टा ना बने हो जिनका नाम छुटा हो जो वर्षो से कब्जा में हो उन सभी लोगों के पट्टा बनने में हम मदद करेंगे कार्यक्रम में विधायक सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे !