govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : महिला से छेड़छाड़ करने वाला आटो चालक पुलिस की गिरफ्त में : आटो चलाने के बहाने करता था महिलाओ से छेड़छाड़

कोरबा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया सुमित्रा दिनकर पति राजेश दिनकर पता परसाभाठा बालको जिला कोरबा की दिनांक 07.09.2021 को चौकी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह न्यु कोरबा अस्पताल में काम करती है, बालको से कोरबा रोज आटो व अन्य साधनो से आना जाना करती है जो। आटो चालक नसीम खान इसे हमेशा आने जाने पर इसके साथ छेड़खानी करते रहता है। दिनांक 05.09.2021 को यह अपनी ड्यूटी कर न्यू कोरबा अस्पताल से अपने पति राजेश के साथ अपने घर शाम करीबन 07.00 बजे जा रही थी। कोसाबाड़ी चौक के पास आटो स्टैण्ड के पास आटो चलाने वाला नसीम खान इसे बोलने लगा कि चलोगी क्या कहकर अश्लील टिप्पणी करने लगा तब यह मना की तो नसीम खान इसके हाथ को पकड़कर मरोड़ दिया यह बीच बचाव की तो इसे गंदी गंदी गालियां देकर दो-तीन झापड़ मार दिया प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चौकी रामपुर में अपराध क्रमांक 873/2021 धारा 354,294,323 भादवि पंजीबद्ध कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू

द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी कोतवली श्री सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी गई किन्तु आरोपी दिनांक घटना के बाद से फरार था, दिनांक 26.10.21 को रामपुर पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मोह. नसीम पिता मोह. मकसूद घर आया हुआ है, तब घेराबंदी कर आरोपी को आजाद नगर बाल्को स्थित आरोपी के मकान से दिनांक 26.10.2021 के 13:50 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 09.11.2021 तक न्यायिक रिमाण्ड गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, सउनि सुदामा पाटले, आरक्षक प्रदीप राठौर, राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेंद्र सोनी, कृष्णा पटेल, सलीप खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।भविष्य में भी रामपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।