गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कांग्रेस के सदस्यता अभियान महापर्व की शुरुआत मरवाही ब्लाक से हुई
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कांग्रेस के सदस्यता अभियान महापर्व की आज शुरुआत मरवाही ब्लाक से हुई
जीपीएम/रितेश गुप्ता :आज मरवाही कांग्रेस कार्यलाय में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस मोहन मरकाम के निर्देश पर जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के उपस्थिति में और ब्लाक अध्यक्ष बेचूसिंह अहिरेस के नेतृत्व में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई’
इस वर्ष पूरे प्रदेश से 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.’’
सबसे वरिष्ठ कांग्रेसी 80 वर्षीय आदरणीय मोहन शुक्ला जी को पहला प्राथमिक सदस्य बनाया गया’
सदस्यता लेने के बाद आदरणीय मोहन शुक्ला ने कहा कि सभी वर्गों विशेषकर बुद्धिजीवियों और पत्रकारों से भी आग्रह किया कि वह आएं और कांग्रेस की सदस्यता लें. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि लोग कांग्रेस की सदस्यता लें तथा देश के विकास में अपना योगदान दें.
नए लोगों को गांधी के आदर्शों से जोड़ना लक्ष्य
इस दौरान जिला अध्यक्ष कांग्रेस जीपीएम अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा,‘‘ सभी सदस्यों को अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाना है साथ ही नए लोगों को सदस्य बनाना है. कांग्रेस की रीति, नीति तथा गांधी जी के आदर्शों सत्य व अहिंसा का पालन करने वाले को कांग्रेस का सदस्य बनाया जाएगा.’’
जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम फील्ड में जा के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाएंगे की बात कही
वहीं प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि कांग्रेस देश की वह पार्टी है जिसने देश की आजादी के साथ देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है. कांग्रेस का सदस्य बनना गौरव की बात है जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी जिला विधायक प्रतिनिधि हरीश राय उपाध्यक्ष अजय राय जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार ब्लाक अध्यक्ष महिला कृष्णा पटेल जनपद सदस्य उमा पाव महिला नेत्री मालती वकारे अनसुया केवट सुमित्रा साहू युवा नेता अनिल साहू जिला मछुआ अध्यक्ष छोटेलाल केवट शंकर यादव ज्योति जायसवाल ब्लाक उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास जिला महामंत्री शमीम सेख महिला कांग्रेस की कर्मठ नेत्री शांति सिंह रजनी साहू सहित युवा वरिष्ठ सहित तमाम कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे !
प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम
वीरेंद्र सिंह बघेल