govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

छत्तीसगढ़ : पुरानी पेंशन के लिए राजधानी जाऐंगे दुर्गूकोंदल के कर्मचारी

पुरानी पेंशन के लिए राजधानी जाऐंगे दुर्गूकोंदल के कर्मचारी

2004 से बंद पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल कराने के लिए सभी विभागों के कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं इसी तारतम्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपीएस के बैनर तले 15 दिसम्बर को एनपीएस धिक्कार रैली रायपुर के बुढ़ातालाब रायपुर में होने जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में आज दूर्गूकोंदल के उन्मुक्त खेल मैदान में बैठक कर रणनीति बनाई गई तथा ब्लॉक गठन किया गया निलकंठ शोरी कार्यकारी अध्यक्ष टेमन साहू को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया रचना गोटा महिला अध्यक्ष दीपक कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ठाकुर सचिव अभिषेक नेताम सह सचिव देवनारायण भुआर्य कोषाध्यक्ष बनाया गया

दूर्गूकोंदल के कर्मचारी डिलेश्वर साव शत्रुघ्न नेताम रामदेव मंड़ावी रामदयाल नरेटी राजिम प्रषाद घनश्याम मरकाम हिरा सिंह कंवर लोमन चन्द्राकर उमाकांत भंड़ारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए रायपुर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित एनपीएस धिक्कार रैली में सम्मिलित होंगे