कोरबा जिले अंतर्गत विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम पंचायत ,पोड़ीखुर्द के आश्रित गांव बड़खाबहरा मे एकता परिषद एवम् ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया कुआं
कोरबा जिले अंतर्गत विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम पंचायत ,पोड़ीखुर्द के आश्रित गांव बड़खाबहरा मे ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया कुआं
कोरबा : एकता परिषद जल ,जंगल,जमीन के साथ रचनात्मक कार्यों व लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य को लेकर लोगों के साथ सामुहिक श्रमदान कर शुध्द पानी उपलब्ध कराने के लिए संगठन के साथियों के साथ अपने गांव में एकता परिषद के सहयोग से पानी की समस्या से मुक्ति पा लिये । बड़खा बहरा गांव में कुल 40 परिवार आदिवासी निवासरत है इस गांव में पानी के निस्तार के लिए लकड़ी से बना ढोड़ी का पानी उपयोग करते है । जो ज्यादा बारिश होने पर पूरा गंदा पानी हो जाता था एकता परिषद के अथक सहयोग से गांव के लोगों के साथ कुआं खोदकर नया व बीना सरकार के सहयोग से अपने लिए पीने के व्यवस्था कर लिए । गांव वालों की अथक प्रयास से आज कुएं में पानी आ गया। गांव वालों ने अपने बलबूते पर कुआं का निर्माण कर रचनात्मक कार्य कर एक इतिहास रच दिये । जो गाव वालों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान देखने को मिला । महत्वपूर्ण भूमिका रहा सुश्री इंद्रा यादव निर्मला कुजूर, पतरसाय धनवार, बली राम, बुंद कुवर, ,मंगल राम ,चंदन यादव ,व एकता परिषद के वरिष्ठ साथी रघुवीर दास महंत ,प्रदेश सयोजक एकता परिषद मुरली दास संत ,(उ) भूमिका महत्वपूर्ण रहा।