कोरबा : देश के चौथे स्तंभ पर हुआ हमला निंदनीय : दोषियों पर कड़ी कार्यवाही एव निष्पक्ष जांच की मांग- मधुसूदन दास, सांसद प्रतिनिधि एव उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस जिला कोरबा
देश के चौथे स्तंभ पर हुआ हमला निंदनीय…जिला युवा कांग्रेस कोरबा ऐसे कृत्य का करती है विरोध…
दोषियों पर कड़ी कार्यवाही एव निष्पक्ष जांच की मांग… — मधुसूदन दास, सांसद प्रतिनिधि एव उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस जिला कोरबा
कोरबा/रितेश गुप्ता : युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास ने कहा की — गत दिवस दर्री थाना क्षेत्र में पत्रकार पर बीजेपी पार्षद एव उसके 25 से 30 साथियों के साथ मिलकर किये गए जानलेवा हमला अत्यंत ही दुर्भाग्यजनक है.! ये देश के चौथे स्तंभ पर निंदनीय हमला है..। ये वही पत्रकार है जो अपने जान की परवाह किये बगैर किसी भी परिस्थिति में लोगो के लिए कार्य करते है, परंतु एक बीजेपी पार्षद के द्वारा अपने 25 से 30 साथियों के साथ मिलकर रास्ता रोककर जानलेवा हमला करना उसके बाद बीजेपी संगठन के लोगो के द्वारा मामले को दबाने के लिए दबाव बनाने का कार्य करना यह दर्शाता है कि बीजेपी के द्वारा आपराधिक कार्यो को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता है.! बीजेपी के कथनी करनी में अंतर साफ नजर आता है.! एक तरफ ये कहते है कि हम अपराध मुक्त देश बनायेगे दूसरी तरफ खुद ही आपराधिक घटनाओं के शामिल नेता को छुड़ाने के लिए दवाब बनाने का कार्य किया जाता है..!
युवा कांग्रेस जिला कोरबा पत्रकार पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि मामले कि निष्पक्ष जांच करते हुये दोषी बीजेपी पार्षद एव उसके साथियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करे एव साथ ही साथ घटना से पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराए…साथ ही साथ हम बीजेपी संगठन से भी उम्मीद करते है कि आपराधिक घटना में पीड़ित के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करके बीजेपी पार्षद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करे….!!!