हाई प्रोफाइल मामला : यूनिवर्सिटी में, प्रोफेसर सेक्स के बदले देते थे अच्छे नंबर
यूनिवर्सिटी में हाई-प्रोफाइल मामला, प्रोफेसर सेक्स के बदले देते थे अच्छे नंबर
नई दिल्ली: एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर (University Professor) को यौन संबंधों (Sexual Relations) के बदले छात्रों को अच्छे ग्रेड देने के मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई गई. प्रोफेसर को अभद्र व्यवहार, यौन उत्पीड़न और हिंसा का दोषी ठहराया गया. मामला अफ्रीकी देश मोरक्को (Morocco) की Hassan I University का है, जो कि Settat शहर में स्थित है. यह इतना बड़ा मामला बन गया था कि देश की बड़ी आबादी में स्कैंडल के खिलाफ गुस्सा पैदा हो गया था.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरक्को में यूनिवर्सिटीज में हाई-प्रोफाइल यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के मामलों में यह पहला अदालती फैसला है. अदालत ने Hassan यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र के एक प्रोफेसर को अपने छात्राओं के यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया गया. वह छात्राओं को अच्छे ग्रेड देने का झांसा देकर उनका उत्पीड़न करता था. इस हाई-प्रोफाइल केस में अभी 4 और प्रोफेसर्स को अदालत में पेश होना है. कुल पांच प्रोफेसर्स पर आरोप सामने आए थे.
यह मामला तब सामने आया जब पिछले साल सितंबर में सोशल मीडिया पर छात्रों और प्रोफेसर के बीच हुई चैट लीक हो गई. प्रोफेसर पर लगे आरोपों ने मोरक्को के आम लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह की घटनाओं की एक सीरीज है, जिसने हाल के वर्षों में मोरक्कन यूनिवर्सिटीज की प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, वर्तमान मामला इस मायने में अलग था कि इसे पहली बार अदालत में लाया गया. इससे पहले अधिकांश रिपोर्ट की गई घटनाओं को यूं ही रफा-दफा कर दिया जाता था. ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स का कहना है कि हम एक ऐसे समाज में हैं, जिसमें यौन हिंसा व्यापक रूप से बनी हुई है. लेकिन पीड़ित, अपनी प्रतिष्ठा या परिवार की चिंताओं और अन्य कारणों से अपने अनुभवों को रिपोर्ट करने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं.