मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव कर रहे फैसला ऑन द स्पॉट: ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण..
विधायक कर रहे फैसला ऑन द स्पॉट: ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण..
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने वालो विधायको में से एक हैं। वे क्षेत्र की जनता से लगातार संपर्क में रहते हैं। यही नहीं वे उनकी छोटी मोटी समस्याओं का त्वरित निदान भी करते है। उनकी सरलता,सहजता व्योहार का हर कोई कायल है। वे बड़ी सादगी के साथ लोगो से मिलते है,उनके बीच जाते है उनसे बातचीत करते है।यही कारण है की जनता के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं।विधायक डॉ केके ध्रुव भी आमजन से सीधे जुड़े रहना चाहते हैं।
यही कारण है कि विधायक डॉ केके ध्रुव का अपने दौरे के दूसरे चरण में एक बार फिर मरवाही विधानसभा के पेंड्रा क्षेत्र में आम जन के बीच धुंआधार जनसंपर्क जारी है।आज वे पेंड्रा ब्लॉक के दूरस्थ गांवों में लोगो के बीच जाकर चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं का निराकरण करते नजर आए। अपने दौरे के दूसरे चरण में पेंड्रा क्षेत्र के जाटादेवरी,पनकोटा, बसंतपुर ,गिरारी तथा नवागांव में कार्यकर्ताओं व आम लोगो के बीच जाकर उनकी मांगे और समस्याएं सुनी तथा उनका हरसंभव निराकरण का प्रयास भी किया।
जाटादेवारी व गिरारी में उन्होंने लोगो की मांग पर सामुदायिक भवन व शेष जगह मंच निर्माण की घोषणा की।वहीं पनकोटा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि – धुर आदिवासी इलाकों में भी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, लोगो को रोजगार देने व लोगो स्वालंबन व आत्मनिर्भर बनाने में भूपेश बघेल सरकार का कोई जवाब नही है। गांव, गरीब किसानों व मजदूरों का जीवन स्तर उठाने में भूपेश बघेल सरकार निरंतर नित नए आयाम गढ़ रही है
और उनके हित में सरकार द्वारा नए नए कदम उठाए जा रहे हैं।जिससे पूरे प्रदेश में खुशहाली है।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश की तरह इस नवीन जिले में भी विकास कार्यों का सिलसिला निरंतर चल रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां के दूरस्थ अंचलों की भी तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है।उन्होंने कहा की वे जानता का सेवक बनकर लोगो की सेवा करना चाहते हैं।
इस दौरा कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,पेंड्रा जनपद के उपध्यक्ष जीवन सिंह राठौर,पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान,कांग्रेस नेता राम रतन पेंद्रो,पारस वासुदेव, चंद्रप्रितम,गिरजा रानी पोट्टम, चंद्रभान मलैया, शयमवती यादव,सरपंच उषा पैकरा, सोनवती सहित अन्य सरपंचगण व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।