नगर पालिका परिषद द्वारा संदीप कुर्रे मिशन मैनेजर द्वारा आज तारीख 3 सितंबर को साय 3 बजे तहसील भाठा सामुदायिक भवन में महा स्व सहायता समूह की बैठक सम्पन्न हुई ।
*समूहों की बैठक में कहा कि समूह की काम एवम लेखा पंजी दुरुस्त करो लोन मिलेगा एवम आवर्ती राशि दस* *हजार* भी *सभी* *खातों* में
कटघोरा_ , नगर पालिका परिषद द्वारा संदीप कुर्रे मिशन मैनेजर द्वारा आज तारीख 3 सितंबर को साय 3 बजे तहसील भाठा सामुदायिक भवन में महा स्व सहायता समूह की बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में मिशन मैनेजर ने कहा कि स्व सहायता का काम रनिंग होनी चाहिए। खाते में पैसे जमा,एवम निकासी होनी चाहिए । समूह की सभी पंजी दुरुस्त होनी चाहिए। आवर्ती राशि। दस हजार सभी समूह के खाता में मिलेगी । आगे कहा कि लोन देने का काम जारी है। महा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष रूखमणी चौहान प्रति माह बैठक लेंगे,एक समूह से 100/माहवारी लेंगे। और समूहों को छोटे छोटे लोन देने का काम जारी रखेंगे। कोरोना काल मे सभी काम रुका हुआ था।
करुणा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जायसवाल ने कहा -रेडी टू इट के लिए कोरबा में फार्म भरे थे, फार्म भरने में बहुत खर्चा भी हुआ। घुस लेकर दूसरे को काम जारी कर दिया जाता है । ऐसे काम को 4,5 समूह में बाट देनी चाहिए। पंजाब बैंक में राहत लोन भी नही दिया गया। बैंक में पता करने पर 6 माह बाद जानकारी दिया गया,की आपको राहत लोन नही मिलेगा। समूह के लिये ग्राम पंचायत में बहुत काम एवम टेक्निकल ट्रेनिंग भी दिया जाता है।। बल्कि नगर पंचायत में काम नगण्य हैं।
अभी तक नही मिला, मध्यान्ह भोजन का काम भी नही मिलता। मध्यान्ह भोजन का काम उसी को मिलता हैं जो ऊपर पैसे खर्च कर सके। कटघोरा में 150 से अधिक समूह संचालित है। मुश्किल से20 से 25 समूह वाले मद्यन्ह भोजन एवम रेडी टू इट का काम करते होंगे । बाकी समूह स्वम अपने से काम कर रहे हैं।
श्रीमती रूखमणी चौहान, श्रीमती सरिता जायसवाल, श्रीमती मुक्ता जायसवाल, श्रीमती सावित्री यादव,श्रीमती राधा महन्त, श्रीमती उत्तरा चौहान,श्रीमती आशा यादव, श्रीमती सरिता चौहान,श्रीमती देव कुमारी पटेल, श्रीमती दीपा यादव, श्रीमती मंगला केरकेट्टा, श्रीमती प्रेमलता जायसवाल, श्रीमती नानकुवर एवम अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।