कोरबा : पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत बैरा रेत खदान में 491 की रेत 1 हजार में , रायल्टी का दुगुना वसूल रहे रेत खदान संचालक, कैसे मिलेगी सस्ती रेत
कोरबा में 491 की रेत 1 हजार में , रायल्टी का दुगुना वसूल रहे रेत खदान संचालक, कैसे मिलेगी सस्ती रेत
कोरबा : कोरबा जिले में प्रशासन की तमाम चेतावनी और सीधे कलेक्टर की हिदायत के बावजूद भी ठेकेदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत बैरा रेत खदान में लगभग 491 सरकारी दर के विरुद्ध 1000 रुपये रेत ठेकेदारों के द्वारा लिया जा रहा है। रेत ठेकेदारों की मनमानी के कारण आम लोगों को महंगे दर पर रेत खरीदने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। इतनी रकम देने पर ही बैरा रेत खदान से रेत ले जाने की अनुमति मिल रही है। शासन ने एक ट्रैक्टर में भरे जाने वाले 3 घन मीटर रेत की कीमत 491 रुपये निर्धारित की है। जिसके विपरीत कार्य किया जा रहा है ! उक्त राशि के एवज में 1000 रुपये लिया जा रहा है। यही नहीं 500 रुपए लेकर गाड़ियों को रेत खदान से छोड़ा जा रहा है ! पोड़ी उपरोड़ा के बैरा रेत खदान से इस तरह की शिकायते लगातार मिल रही है !
लोगों ने एक बार फिर मांग की है कि सरकारी व्यवस्था से रेत घाटों का संचालन कराया जाए। विगत 2 वर्षों से रेत के ठेकेदार लूट रहे हैं। देखना है कि बार-बार यह लूट उजागर होने के बाद अब प्रशासन क्या सख्त रवैया अपनाता है? या फिर संरक्षण में रेत ठेकेदारों को लूटने का अवसर आगे बढ़ाता है।