Covid 19govthigh paid adsLatest Newsmy adsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासत

मछली जाल में फसा जहरीला नाग, बस्ती वालो ने किया छुड़ाने का प्रयास हो सकता था हादसा, जितेंद्र सारथी मच्छर दानी को काट कर किया आज़ाद।

 

कोरबा जिले के दादर बस्ती में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दीपक कुमार व्यक्ति ने घर में रखें मछली के जाल में एक जहरीले नाग सांप फन फैलाए बैठे देखा, फिर क्या था वो डर से अपने आस पास के लोगों को बताया जिसके बाद कुछ लोग वहा पहुंचे और साप को छुड़ाने की कोशिश किए पर वो सफल नहीं हो पाए, नाग बेहद ही गुस्से में था जाल में फसने के कारण बेहद डरा हुआ भी था एक ओर लोग उसकी मदद करना चाहते थे पर ज़हरीला होने के कारण डरे हुए थे की कहीं कहीं जाल से छुड़ाते समय कोई हादसा न हों जाएं , इस डर से बस्ती के लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायज़ा लिया और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, बड़ी सावधानी से कोबरा सांप के सर को दबा के धीरे धीरे जाल को काटा गया, उस समय इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा था की कहीं साप को चोट न लग जाएं, आखिरकार फसे हुए नाग को सकुशल जाल नकाला गया, तब जाकर सभी ने राहत कि सांस ली साथ ही जितेंद्र सारथी के हिम्मद का लोगों के द्वारा किया गया सराहना।